राष्ट्रीय

केजरीवाल ने अमरिंदर से पूछा, मुझसे लड़ रहे हैं, बादल से नहीं?

Amritsar MP and Congress leader Captain Amarinder Singh addresses a press conference in Amritsar on June 26, 2014. (Photo: IANS)

नई दिल्ली । पंजाब के कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह के राज्य चुनावों में लड़ने की चुनौती को खारिज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि वह राज्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, इसलिए ‘उनकी चुनौती निर्थक’ है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, “तो, आप मुझसे लड़ रहे हैं, बादल या मादक पदार्थो से नहीं। बादल भी कह रहे हैं कि वे मेरे खिलाफ लड़ रहे हैं। आप और बादल मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं लेकिन एक दूसरे के खिलाफ नहीं।”
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर केजरीवाल से पूछा था कि वह पंजाब चुनावों में किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे कि वह उनके खिलाफ लड़ सकें। केजरीवाल ने अमरिंदर को जवाब में कहा, “मैं खुद पंजाब चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। इसलिए आपकी चुनौती निर्थक है।”
केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह की पसंद पर मजा और आश्चर्य जाहिर किया क्योंकि ‘उनकी पसंद में न तो मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं, न ही उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और न ही राज्य के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया शामिल हैं।’
केजरीवाल ने कहा, “हम बादल/ मजीठिया (बिक्रम सिंह) से लड़ रहे है जिन्होंने पंजाब को मादक पदार्थो में डुबो दिया। और, आप हमसे लड़ रहे हैं, उनसे नहीं?” केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि साल 2017 के विधानसभा चुनावों में आप के दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह, मुख्यमंत्री प्रकाश सिह बादल के खिलाफ लांबी सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close