Main Slideराष्ट्रीय

एआईएडीएमके महासचिव बनीं शशिकला

sashi_1469882071

चेन्नई | तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री व पार्टी की नेता जे.जयललिता की करीबी रहीं वी.के.शशिकला ही वह एकमात्र व्यक्ति हैं, जो पार्टी की महासचिव बनने की योग्यता रखती हैं। पार्टी की जनरल काउंसिल ने यहां बैठक के दौरान यह प्रस्ताव पारित किया।
पार्टी के मुताबिक, महासचिव का चुनाव तमिलनाडु के पार्टी सदस्य और पुडुच्चेरी, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और अंडमान के पार्टी पदाधिकारी करते हैं। पार्टी की विभिन्न शाखाओं द्वारा चुनाव किया जाता है। जनरल काउंसिल ने एकमत से यह फैसला किया कि शशिकला ही पार्टी की महासचिव पद के योग्य हैं।
पार्टी का कहना है कि नीतियां बनाने, पार्टी के खातों और अन्य गतिविधियों के प्रबंधन के लिए महासचिव की जरूरत है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी कहा कि वह शशिकला के नेतृत्व में काम करेगी। बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम और अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
परिषद ने जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया। इसके बाद पन्नीरसेल्वम ने जनरल काउंसिल प्रस्ताव की एक प्रति शशिकला को दी। वह फिलहाल पोएस गार्डन में जयललिता के आवास पर रह रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close