मनोरंजन

फिल्म आलोचकों की नजर में ‘दंगल’ 2016 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म

dangalmoviemasala_1024_122216103524_1482684412_749x421

आमिर खान अभिनीत ‘दंगल’ ने न केवल बॉक्सऑफिस पर दबदबा बनाया, बल्कि फिल्म आलोचकों ने इसे 2016 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म करार दिया। करीब 23 आलोचकों ने साथ में फिल्म कंपेनियन क्रिटिक्स पोल के जरिए यह फैसला लिया। दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट द्वारा समाज के नियमों के खिलाफ अपनी बेटियों को पहलवान बनाने की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया।
अनुपमा चोपड़ा द्वारा समर्थित एक मंच फिल्म कंपेनियन ने पहली बार साल के अंत में चुनाव का आयोजन किया। पांच वर्गो में किए गए इन चुनावों की घोषणा एक बयान में की गई।  इस चुनाव के आधार पर राम माधवनी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। उन्होंने इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘नीरजा’ का निर्देशन किया था।
अभिनेता मनोज बाजपेयी को ‘अलीगढ़’ फिल्म में प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया।  ‘उड़ता पंजाब’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से आलोचकों को प्रभावित करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया।
‘कपूर एंड संन्स’ फिल्म के लिए शकुन बत्रा और आयशा देवित्रे को सर्वश्रेष्ठ लेखक चुना गया।  इस चुनाव में अनुपमा के अलावा अन्य आलोचकों में राजीव मसंद, भारती प्रधान, साइबल चटर्जी, अमोल पार्चुरे, उदय भाटिया, नम्रता जोशी और राहुल देसाई सहित अन्य भी शामिल थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close