Main Slideराष्ट्रीय

दलाई लामा पटना पहुंचे, नीतीश ने किया स्वागत 

2016_12largeimg28_dec_2016_145823503

पटना । बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा पटना पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। नीतीश कुमार के साथ धर्मगुरु बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने आनंद बोधिवृक्ष रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह बोधगया के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह जनवरी में होने वाले 34वें कालचक्र पूजा में शिरकत करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह वायु मार्ग से बोधगया के लिए रवाना हो जाएंगे। धर्म गुरु बोधगया में दो जनवरी से 14 जनवरी तक प्रस्तावित 34वें कालचक्र पूजा में हिस्सा लेंगे।  कालचक्र पूजा की अगुवाई करने के लिए तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा के आगमन को लेकर बोधगया सज धजकर तैयार है। धमगुरु के स्वागत में बौद्ध लामाओं ने पूरी तैयारी की है।
उनके प्रवास स्थल तिब्बती मंदिर और महाबोधि मंदिर को रंगीन बल्बों और पंचशील पताखों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूजा स्थल कालचक्र मैदान में पंडाल बनकर तैयार हो चुका है। उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दलाई लामा के प्रवास स्थल को सुरक्षा कर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया है।
दलाई लामा दो जनवरी को बोधगया में 34वें कालचक्र पूजा का शुभारंभ करेंगे। पूजा में भाग लेने के लिए दो लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की उम्मीद है। कालचक्र पूजा में चत्ति यानी आत्मा को बुद्धव प्राप्ति के लायक शुद्ध और सशक्त बनाने जैसा आध्यात्मिक अभ्यास कराया जाता है। 14 जनवरी को पूजा समाप्त होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close