Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

मोदी ने दिया उत्तराखंड को चारधाम हाई-वे का तोहफा

char-dhamनई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून यात्रा के दौरान चारधाम महामार्ग विकास परियोजना का शुभारंभ किया। इस 900 किलोमीटर लंबी परियोजना पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
पीएम मोदी ने देहरादून में अपनी इस चुनावी रैली में कहा कि चारधाम महामार्ग प्रोजेक्ट से उत्तरखंड के लोगों को फायदा होगा। शिलान्यास से पहले मोदी ने चारधाम महामार्ग केदारनाथ हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। इस परियोजना से बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले यात्रा अनिश्चितता के माहौल में होती थी। लोगों को लैंड स्लाइड का डर लगा रहता था। लेकिन अब चारधाम प्रोजेक्ट चारधाम यात्रा को काफी आसान बना देगा। चारधाम महामार्ग से पूरे देश के श्रद्धालुओं को लाभ होगा।
मोदी ने रैली में कहा कि उत्तराखंड अब विकास के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। राजनेताओं को विकास की यह बात समझनी चाहिए कि जनता को अब कोई मूर्ख नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए यह प्रोजेक्ट मेरे लिए राजनैतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने इस परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की खूब सराहना की और कहा कि नितिन गडकरी ने चारधाम प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की। 12000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंड की आय का सबसे बड़ा साधन टूरिज्म है और उसमें यह प्रोजेक्ट अपनी अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही यह उत्तराखंड की तस्वीर भी बदलेगा। वहीं यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी यात्रा में कठिनाई नहीं होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close