Main Slideराष्ट्रीय

अगस्तावेस्टलैंड मामले में त्यागी को जमानत 

GURGAON, INDIA - FEBRUARY 13: Former Indian Air Force chief Air Marshal SP Tyagi at his home in Sector 23 A on February 13, 2013 in Gurgaon, India.  SP Tyagi was IAF chief from 2004 to 2007 and allegations are raised that the Italian company had bribed him to swing the VVIP chopper deal in its favour. Another scam unfolded with the arrest of the head of a state-controlled Italian aerospace company Finmeccanica  that is suspected of paying bribes of about Rs 362 crore in India to get orders for helicopters to ferry Indian VVIPs, prompting the government to order a CBI probe. (Photo by Manoj Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली | दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत लेने के आरोपी पूर्व वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख एस.पी.त्यागी को जमानत दे दी गई । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश अरविंद कुमार ने त्यागी की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें दो लाख रुपये के निजी बांड और इतनी ही राशि के मुचलके भरने के निर्देश दिए।
त्यागी और दो अन्य को नौ दिसंबर को गिरफ्तार किया था। उन्हें 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। देश में किसी भी सशस्त्रबल के पहले प्रमुख हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। त्यागी और दो अन्य को ब्रिटेन की कंपनी अगस्तावेस्टलैंड से 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में कथित अनियमितत के लिए गिरफ्तार किया गया।
हालांकि, त्यागी ने इन आरोपों से इनकार किया है।
इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close