प्रदेश

राजपुरा-बठिंडा रेल लाइन के दोहरीकरण को मिली मंजूरी

800x480_image49614803

नई दिल्ली | अतिरिक्त माल ढुलाई के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  172.64 किलोमीटर लंबी राजपुरा-बठिंडा रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, परियोजना पर 1251.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है, “उर्जा संयंत्रों की क्षमता में वृद्धि और नियोजित माल ढुलाई टर्मिनलों से इस मार्ग पर अतिरिक्त माल ढुलाई होगी। दोहरीकरण से यातायात बाधाएं दूर होंगी और रेलवे का राजस्व बढ़ेगा।”
इस परियोजना से पटियाला, संगरूर, बरनाला और बठिंडा जिलों को फायदा होगा।
वर्तमान में राजपुरा-धुरी-बठिंडा रेल खंड एक गैर विद्युतीकृत एकल ब्रॉड गेज लाइन है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close