मुम्बई के एसी होटल में लगी आग, सात लोग जिंदा जले, कई लोग घायल
बालाघाट। महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिला मुख्यालय में सुबह करीब 3 बजे एसी होटल में अचानक आग लग गई। आग लगने से सात लोग जिंदा जल गए। घटना के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब एक दर्जन दमकल वाहनों की सहायता से आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि आग को काबू में कर लिया गया है। आग की चपेट में आने से स्थिति पूरे मंजिल की बहुत खराब हो गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों के जिंदा जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पहले, दूसरे मंजिल में लगी आग
होटल के प्रथम व दूसरे मंजिल में आग लगी है। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं ग्राउंड फ्लोर में संचालित एक प्लॉस्टिक महासेल की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई।
दूसरे जिलों से बुलाए गए दमकल वाहन
आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही गोंदिया के अलावा बालाघाट, लांजी, तुमसर सहित अन्य स्थानों से दमकल वाहन बुलाए गए थे। दमकल वाहन की मदद से आगजनी की घटना को काबू तो कर लिया गया है और बचाव कार्य तेज कर दिया गया। आग किस कारण से लगी इस पर जांच हो रही है।