देहरादून। शहीद स्थल पहुंचे उत्तराखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी फूट-फूट कर रो पड़े। एनडी तिवारी राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
अपने पत्नी व बेटे संग पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे यहां उन्होंने पहले शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल और माला चढ़ाया की उसके बाद मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों से मिले।
आंदोलनकारियों के दुख सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री मौके पर ही रोने लगे। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ राज्य बनाया गया वह विकास अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य का विकास कर देश में पहले स्थान पर पहुंचाया जाएगा। जिसमें राज्य के सभी लोगों को रोजगार मिलेगा। जिस उद्देश्य के साथ राज्य की मांग की गई थी वह होकर रहेगा।