Main Slideराष्ट्रीय

राहुल अस्तित्व बचाने के लिए मोदी पर कर रहे हमले : स्मृति ईरानी

smritiirani750

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले कर रहे हैं। समाचार चैनल सीएनएन न्यूज18 ने ईरानी के हवाले से कहा, “अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने के लिए राहुल प्रधानमंत्री पर हमले कर रहे हैं। आखिर यह उनके राजनीतिक भविष्य की बात है।” ईरानी ने कहा, “मोदी विपक्ष के निशाने पर अभी से नहीं बल्कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए भी थे। उन्हें इस तरह के हमले झेलने की आदत हो गई है, लेकिन वह कभी भी किसी मुद्दे या काम से नहीं डिगे।”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन राहुल के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही कोई काम है।” उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव-2014 में राहुल गांधी के हाथों हार झेलने वाली ईरानी ने राहुल पर हमला जारी रखते हुए उन पर अमेठी की अवहेलना करने का आरोप लगाया। ईरानी ने कहा, “वह इतने लंबे समय से यहां से सांसद हैं, लेकिन उन्होंने अमेठी के लिए क्या किया। वह उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन क्या वह अमेठी आए। वह अमेठी इसलिए नहीं आए, क्योंकि यहां लोग उनसे सवाल करने लगेंगे कि राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन वह वापस क्यों नहीं कर रहे, जबकि अदालत इसके आदेश दे दिए हैं।”
ईरानी ने कांग्रेस पर नोटबंदी के मुद्दे पर जानबूझकर संसद के कार्य में गतिरोध पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस मुद्दे का इस्तेमाल अपना हित साधने में कर रही है। उनका सिर्फ एक एजेंडा है कि किसी भी तरह संसद में नोटबंदी पर चर्चा न हो। सत्र के पहले ही दिन से सरकार संसद में काम शुरू करने की कोशिश करती रही, लेकिन दोनों ही सदनों में कांग्रेस ने काम नहीं होने दिया।”
केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए ईरानी ने कहा कि विपक्षी को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस फैसले का समर्थन करना चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close