भारत, किर्गिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करेंगे : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं को आतंकवाद और अतिवाद जैसी समान चुनौतियों का शिकार बनने से रोकने के लिए भारत और किर्गिस्तान ने एक साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। मोदी भारत के दौरे पर आए किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाजबेक आतमबेयेव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
आतमबेयेव एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार को भारत के दौरे पर आए, जिसमें मंत्री, अधिकारी और व्यापारी शामिल हैं। मोदी और आतमबेयेव ने हैदराबाद हाउस में बातचीत की। दोनों देशों ने अपने रक्षा और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर दस्तखत किए।
मोदी ने कहा, “हमने चर्चा की कि आतंकवाद, अतिवाद और कट्टरवाद की समान चुनौतियों से हमारे युवाओं और समाज की रक्षा के लिए हम कैसे मिलकर काम कर सकते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “हम सहमत हुए कि दोनों देशों के समान लाभ के लिए इन चुनौतियों से निपटना चाहिए।”
मध्य एशिया को एक दीर्घकालिक शांति, स्थिरता और समृद्धि का क्षेत्र बनाने के समान प्रयास में मोदी ने किर्गिस्तान को एक बहुमूल्य साझीदार बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश स्वास्थ्य देखभाल, पर्यटन, आईटी और कृषि, खनन और उर्जा तथा क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देंगे।