Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

भारत व किर्गिस्तान के बीच छ समझौतों पर मोहर

13379766

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाजबेक शरशेनोविच आतमबेयेव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मंगलवार को भारत और किर्गिस्तान ने पर्यटन, कृषि और युवा मामलों से संबंधित छह समझौतों पर दस्तखत किए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “पर्यटन, कृषि, युवा मामले और भी बहुत कुछ- दोनों नेता समझौतों के आदान-प्रदान के गवाह बने, जो भारत और किर्गिस्तान के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करते हैं।”
युवा आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। विदेश सेवा संस्थान और किर्गिस्तान की कूटनीतिक अकादमी के बीच सहयोग के लिए एक अन्य समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए।  पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए तीसरा समझौता हुआ, जबकि चौथा समझौता प्रसारण और दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम के विनिमय के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया।
युवा विकास में सहयोग के लिए पांचवां समझौता किया गया। एक अन्य समझौता कृषि और खाद्य उद्योग के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में यहां राष्ट्रपति आतमबेयेव का औपचारिक स्वागत किया गया। वह भारत के चार दिवसीय दौरे पर यहां रविवार को पहुंचे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close