Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

रूसी राजदूत हत्या की भारत ने की निंदा

russia-envoy-shot-turkey_721_1482201464_749x421

नई दिल्ली | भारत ने तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की हत्या की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत, तुर्की में तैनात रूसी राजदूत की हत्या की कड़ी निंदा करता है।” बयान के अनुसार, “हम  इस कायरतापूर्ण कृत्य से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं।”  बयान के अनुसार, “हम राजदूत के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं..और उनके दुख में उनके साथ है। हिंसा और आतंकवाद का कभी कोई औचित्य नहीं हो सकता।”
एक बंदूकधारी ने सोमवार को कार्लोव की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अंकारा में एक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन में लोगों को संबोधित कर रहे थे। बंदूकधारी कथित तौर पर ‘अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो। जब तक हमारे भाई सुरक्षित नहीं हैं, तुम भी सुरक्षित नहीं हो सकते..इस दमन में जो भी शामिल है, उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा’ चिल्ला रहा था।
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलु के मुताबिक, बंदूकधारी को घटनास्थल पर मार गिराया गया।
उसकी पहचान तुर्की के एक पुलिसकर्मी के रूप में की गई है, जो उस समय ड्यूटी पर नहीं था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close