राष्ट्रीय

भाजपा से दूर नहीं हैं कैथोलिक इसाई समाज : पर्रिकर 

12_06_2016-manoher11

पणजी | दक्षिण गोवा के कैथोलिक बहुल सालसेटे इलाके में मतदाताओं को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोगों को भाजपा से ‘नहीं डरने’ की सलाह दी। नवेलिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा, “किसी को भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से डरने की जरूरत नहीं है। भाजपा गोवा की पार्टी है, यह राज्य के हितों की रक्षा करती है, इसलिए उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम आपका समर्थन प्राप्त करेंगे।”
गोवा में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाला है। कैथोलिकों का गढ़ मान जाने वाला सालसेटे उप जिला भाजपा के लिए चुनावी बाधा रहा है। लेकिन साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नई रणनीति के तहत कांग्रेस को उसके गढ़ में मात देने के लिए एक कैथोलिक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया था।
पर्रिकर अब कहते हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की जगह कैथोलिक नेताओं को भाजपा में शामिल होना चाहिए, ताकि भाजपा के अछूत होने की मिथक टूट जाए। उन्होंने कहा, “वे (राजनीतिक विरोधी) सालसेटे के लोगों को हमेशा भाजपा से डराते रहे हैं। राज्य में हम विगत नौ साल से सत्ता में हैं। हम समाज को साथ लेकर चलते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि कोई दरार नहीं है।”
बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैलाने के लिए कांग्रेस की निंदा करते हुए पर्रिकर ने कहा, ” कुछ लोग, जो मेरी और सरकार की निंदा करते हैं.. मैं कहता हूं कि किसी का भी विशेष तुष्टिकरण नहीं होना चाहिए, बल्कि सभी गोवावासियों को न्याय मिलना चाहिए और इस सरकार ने यह जिम्मेवारी ली है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close