खेल

 2 साधारण टिकट मिलने से विजयन नाखुश 

i-m-vijayan

कोच्चि | हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन का खिताबी मुकाबला देखने के लिए आयोजकों ने भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी आई. एम. विजयन को दो साधारण टिकट दिए हैं। इससे वह नाराज हैं। रविवार को केरला ब्लास्टर्स और एटलेटिको डी कोलकाता के बीच फाइनल खेला जाना है। प्रशंसकों के बीच इस मैच को देखने का भारी उत्साह नजर आ रहा है। विजयन ने रविवार सुबह कहा, “मेरे साथ आयोजकों की ओर से किए गए इस प्रकार के व्यहार पर मुझे बेहद अफसोस है। मुझे सोचकर चिंता हो रही है कि जब मेरे साथ आयोजकों का यह सलूक है तो सामान्य प्रशंसकों के साथ क्या हो रहा है?”
विजयन ने कहा, “मुझे बताया गया है कि बड़ी संख्या में टिकट काला बाजार में बिक चुके हैं। मुझे बेटे के साथ फाइनल मैच देखने के लिए केवल दो साधारण टिकट मिले हैं।”
अर्जुन पुरस्कार विजेता विजयन को 1993, 1997 और 1999 में भारत के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वह इस पुरस्कार को इतनी बार जीतन वाले पहले खिलाड़ी हैं। पुलिस ने शनिवार को फाइनल का टिकट अत्यधिक दरों पर ऑनलाइन बेचने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close