अन्तर्राष्ट्रीय

कार बम हमले में तुर्की सेना के 13 जवानों की मौत

kayseri-17-12-2016-1481968509_storyimage

इस्तांबुल। तुर्की के कैसरी शहर में एक सार्वजनिक परिवहन की बस के करीब एक कार बम धमाके में आज 13 सैनिकों की मौत हो गई। इस कार विस्फोट में 48 सैनिक घायल भी हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत सामान्य से बाहर बताई जा रही है। जबकि असैन्य लोगों के हताहत होने का भी अंदेशा है।
टीवी पर दिखायी जा रही पहली तस्वीरों में विस्फोट के बाद जली बस का मलबा नजर आ रहा है। इस्तांबुल में एक हमले में 44 लोगों के मारे जाने के एक सप्ताह के बाद यह घटना हुई। कुर्द चरमपंथियों ने पिछले हमले में अपना हाथ होने का दावा किया था। तुर्की में जिहादियों और कुर्द चरमपंथियों दोनों ने 2016 में घातक बम विस्फोट किये जिसमें दर्जनों लोग मारे गये हैं।
तुर्की के उपप्रधानमंत्री वेयसी कायनाक ने कहा कि यह कार बम विस्फोट था और इसने सैनिकों को ले जा रहे बस को निशाना बनाया।
तुर्की के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। इस हमले में कुछ आम नागरिक भी घायल हुए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close