सर्जरी के बाद करुणानिधि की हालत स्थिर
चेन्नई | तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी द्रमुक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की श्वसन क्रिया को सामान्य बनाने के लिए उनकी श्वसन नली का ऑपरेशन किया गया। अब उनकी हालत स्थिर है। यह जानकारी डॉक्टरों ने दी। एम.करुणानिधि (92)को सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ गले और फेफड़ों में संक्रमण की वजह से गुरुवार रात कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, करुणानिधि को गले और फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिस वजह से उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बयान के मुताबिक, “एंटीबायोटिक दवाएं देने से उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सकों का एक दल उनका इलाज कर रहा है।” करुणानिधि इस महीने में दूसरी बार थोड़े समय के अंतराल पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले करुणानिधि को एक दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के बाद उन्हें सात दिसंबर को छुट्टी दे दी गई थी।