मोदी से मिले राहुल गांधी, किसानों के मुद्दे पर की बात
नई दिल्ली। संसद के अंदर और बाहर भले ही नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक-दूसरे पर हमलावर रुख अपनाते हैं, लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से पीएम की मुलाकात के दौरान माहौल काफी बदला हुआ था, पक्ष व विपक्ष के इस मिलन से महौल खुशगवार दिखा। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी से कहा कि हमें इस तरह से मिलते रहना चाहिए, जिससे विकास कार्य बाधा न हो। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास पीएम मोदी के निजी भ्रष्टïचार के बारे में जानकारी है, ऐसे में दोनों के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा था।
कर्ज मांफी पर राहुल ने की बात, प्रधानमंत्री ने दिया ध्यान
राहुल ने मुलाकात के दौरान किसानों को उनकी फसल पर अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के बाद मिली रकमरकम को भी किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि किसानों की हालत गंभीर है। कर्ज माफ करने की बात पर उन्होंने कुछ नहीं कहा, सिर्फ सुना। उन्होंने आगे कहा कि हमने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि किस तरह से पंजाब समेत पूरे देश में किसान मौत को गले लगा रहे हैं।