Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

अतीक के बचाव में आये शिवपाल: बोले, निर्दोष अतीक पर कुछ करना ठीक नहीं है

ateeq-ahmad_650_011516073947मऊ। चुनाव सर पर हैं और सपा अपने असली रंग में दिख रही है. पार्टी अपराधियो के बचाव में उतर आई है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इलाहाबाद में गुंडागर्दी करने के आरोपी गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई करने के मूड में नहीं हैं। आजमगढ़ से मऊ जाते समय मऊ में रुके शिवपाल सिंह यादव ने साफ कहा कि अभी तो अतीक अमहद किसी मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं।
यह कहां फाइनल हुआ है कि अतीक अहमद दोषी है
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अतीक अहमद के प्रकरण पर अभी यह कहां फाइनल हुआ है कि अतीक अहमद दोषी है। जब तक उनके ऊपर दोष साबित नहीं हो जाता है, तब तक तो कुछ भी करना ठीक नहीं है। जब होगा तब फिर देखा जाएगा। शिवपाल ने कहा कि अतीक अहमद या फिर कोई और भी हों, जब तक जांच या कोई प्रक्रिया चल रही है तब तक किसी के बारे में कोई भी निर्णय करना ठीक नहीं होता है।
विवादों से पुराना नाता रहा है गैंगस्टर अतीक अहमद का
शिवपाल ने भरोसा दिलाया है कि दोषी होने पर पार्टी के कैंडीडेट अतीक अहमद पर कड़ी कार्रवाई होगी। अतीक अहमद ने कल ही इलाहाबाद में सैम हिगिन बाटम इंस्टीट्यूट आफ एग्र्रीकल्चर टेक्नालॉजी एंड साइंसेज (शियाट्स) नैनी में बवाल मचाया था। अतीक अहमद और उनके साथियों के इलाहाबाद के नैनी स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी शियाट्स में घुसकर मारपीट करने के मामले पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अभी यह कहां फाइनल हुआ है कि वे दागी हैं, जब हो जाएंगे तब देखेंगे। कानपुर कैंट से प्रत्याशी घोषित पूर्व सांसद अतीक अहमद कल मारपीट व धमकी देने के नए मामले में उलझ गए हैं। पूर्व सांसद और उनके 60 समर्थकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गैंगस्टर अतीक अहमद का विवादों से पुराना नाता रहा है।
मऊ से मुख्तार अंसारी को टिकट पर फैसला पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा
शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ से बलिया जाते समय मऊ के डाक बंगला में रुके थे। शिवपाल ने कहा कि इलाहाबाद में अतीक अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अगर वह इस मामले में दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शिवपाल ने आज टिकट वितरण पर भी बड़ा बयान दिया। माफिया मुख्तार अंसारी को टिकट देने के बारे में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मऊ से मुख्तार अंसारी को टिकट पर फैसला पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close