Main Slideराष्ट्रीय

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के बहस पर विपक्ष भी तैयार : खड़गे

j15

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे पर चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते नियमों का पालन किया जाए। कांग्रेस के लोकसभा के नेता खड़गे ने कहा, “अगस्ता वेस्टलैंड पर पिछले सत्र में विस्तार से चर्चा हुई थी। लेकिन उस पर वे फिर से चर्चा करना चाहते हैं तो हमलोग तैयार हैं। उन्हें कुछ निश्चित नियमों का पालन करना चाहिए और इस एजेंडे में शामिल करना होगा।”
खड़गे संसदीय परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे।  खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार नोटबंदी के असली मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठा रही है। उन्होंने कहा कि वे लोग अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दा उठा रहे हैं, वे लोग सदन में पोस्टर दिखा रहे हैं। उनका इरादा ध्यान दूसरी ओर मोड़ने का है। वे लोग हमें सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। हम लोगों ने इसके बारे में लोकसभा अध्यक्ष से भी कहा है।
खड़गे ने कहा कि वे लोग (सत्ता पक्ष) हंगामा खड़ा कर रहे हैं। उन लोगों ने राहुल गांधी को बोलने की इजाजत नहीं दी। विपक्षी दलों के सदन के नेता बात करना चाहते थे। उन्हें भी सरकार बहुमत के जरिए रोक रही है।
उन्होंने कहा कि आज पांच मिनट बाद ही फिर सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। सरकार चर्चा से भाग रही है। सत्ताधारी लोग चाहते हैं कि शीतकालीन सत्र बगैर चर्चा के ही समाप्त हो जाए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close