Main Slideराष्ट्रीय

मोदी की डिग्री को सार्वजनिक की जाये : केजरीवाल

arvind-kejriwal_650x400_81455415354

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शैक्षणिक डिग्रियां दिखाने को कहा। केजरीवाल ने दिल्ली में अपने आवास पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि डिग्रियां दिखाने को लेकर मोदी की अनिच्छा से उनकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा हो रहा है।
आप नेता ने कहा, “इससे पहले मोदीजी ने कहा था कि वह कॉलेज नहीं गए। बाद में उन्होंने पत्राचार पाठ्यक्रम की डिग्री दिखाई, जो फर्जी निकली। “केजरीवाल ने पूछा, “अगर डिग्री असली है, तो मोदीजी को उसे दिखाने में ऐतराज क्यों है? वह अपनी डिग्री छिपा क्यों रहे हैं?”
केजरीवाल के आग्रह के बाद मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) ने अप्रैल में गुजरात और दिल्ली विश्वविद्यालयोंको मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री केजरीवाल को दिखाने को कहा था।
आप नेता ने साथ ही कहा कि लोग मानते हैं कि मोदी नोटबंदी के नतीजों के बारे में नहीं जानते थे और अब जब देशभर में अफरातफरी फैली है, वह इसे वापस नहीं लेना चाहते।
केजरीवाल ने कहा, “आज (गुरुवार को) गुजरात उच्च न्यायालय में डिग्री के मुद्दे पर सुनवाई है। हम चाहते हैं कि उनका वकील अदालत में यह कहे कि वे मोदीजी की डिग्री दिखाने को तैयार हैं।” केजरीवाल ने बैंकों में जमा हुए पैसे का इस्तेमाल किसानों और छोटे कारोबारियों के कर्ज माफ करने में किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा, “इस पैसे में से एक फूटी कौड़ी भी मोदीजी के अमीर दोस्तों का ऋण माफ करने के लिए इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close