उत्तर प्रदेशप्रदेश
बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म मामले में आजम को मिली माफी
नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां के बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म मामले में ‘बिना शर्त ईमानदारी से पछतावा’ जाहिर करने पर उनकी माफी स्वीकार कर ली। आजम ने सामूहिक दुष्कर्म पर टिप्पणी में इसे कथित तौर पर एक ‘राजनीतिक साजिश’ बताया था। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव राय की खंडपीठ ने समाजवादी पार्टी के नेता के हलफनामे को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने अपने विवादास्पद टिप्पणी पर बिना शर्त दिल से पछतावा जाहिर किया है।
आजम खां ने अपने हलफनामे में कहा कि यदि पीड़ित परिवार उनके बयान से किसी तरह से ‘अपमानित या दुखित’ हुआ, तो वह इसके लिए ‘ईमानदारी के साथ दिल से अफसोस’ व्यक्त करते हैं।