Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति ने कजाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

150814144251_pranab_mukherjee_rashtrapati_bhavan_624x351_rashtrapatibhavan

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कजाकिस्तान गणराज्य की सरकार और वहां के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं और बधाई दी। कजाकिस्तान में 16 दिसंबर, 2016 को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। कजाकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “भारत सरकार, भारत के नागरिकों और अपनी ओर से, मैं आपको और कजाकिस्तान के लोगों को आपके स्वतंत्रता दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “पिछले 25 वर्षो के दौरान सभी क्षेत्रों में कजाकिस्तान द्वारा की गई प्रभावशाली प्रगति आपके नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है।”
राष्ट्रपति ने कहा, “भारत और कजाकिस्तान के बीच करीबी और मैत्रीपूर्ण सहयोग इन वर्षो के दौरान काफी बढ़ा है और मुझे विश्वास है कि हमारे संयुक्त प्रयासों के जरिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे तथा हमारे लोगों को इसका फायदा होगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close