तेलंगाना विधानसभा में नोटबंदी पर होगी चर्चा
हैदराबाद | तेलंगाना विधानसभा में सदन के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को नोटबंदी पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष मधुसूदन चारी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने इस मुद्दे पर अपनी सहयोगी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की मांग पर चर्चा की स्वीकृति दे दी है।
दोनों पार्टियों का कहना है कि बड़े नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के बाद से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इसे एजेंडे में शामिल किया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जी. किशन रेड्डी ने इस मांग का यह कहते हुए विरोध किया कि यह मामला केंद्र के अधीन है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि जब इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं हुई तो विधानसभा में इस पर चर्चा क्यों की जाए।
एमआईएम और कांग्रेस दोनों के बहस को लेकर दबाव डालने पर मुख्यमंत्री ने इस मांग को स्वीकार कर लिया। राव ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र का समर्थन किया है। लेकिन, उन्होंने साथ ही इससे जुड़ी लोगों की तकलीफों को दूर करने के कदम उठाने और राजस्व में हुए नुकसान के लिए राज्य को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।