प्रदेश

केजरीवाल ने पूछा, सदन के बाहर मोदी को बेनकाब क्यों नहीं करते राहुल

kejriwal-1470818074

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का सबूत है तो वह संसद के बाहर उन्हें बेनकाब करें। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “अगर वास्तव में गांधी के पास भ्रष्टाचार में मोदी जी की निजी संलिप्तता के सबूत हैं तो संसद के बाहर वह क्यों उजागर नहीं करते हैं?”
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान के ट्वीट के बाद यह ट्वीट किया है जिसमें खेतान ने कहा कि अगर राहुल गांधी को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो उन्हें बाहर बोलना चाहिए और मोदी के बारे में जो जानकारी उनके पास है उसे बताना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भाजपा में मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
आप नता ने कहा, “दोस्ताना मैच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कहती है कि कांग्रेस के खिलाफ उसके पास अगस्ता वेस्टलैंड है। कांग्रेस कहती है कि भाजपा के खिलाफ उसके पास सहारा और बिरला है। दोनों तथ्य उजागर नहीं करते।”
केजरीवाल ने पहले मोदी पर उस वक्त सहारा और बिरला से करोड़ों रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close