काशीपुर। एसडीएम ने पुलिस बल के साथ खनन क्षेत्र में छापा मारा। इससे खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। खनन माफिया पुलिस फोर्स को देखकर वाहन लेकर फरार हो गए। वहीं खनन भरे दो वाहनों को मौके पर पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने आईटीआई थाना प्रभारी नरेश चौहान के साथ पुलिस फोर्स को लेकर कोसी खनन क्षेत्र में छापा मारा। टीम को देखते ही खनन माफिया इधर-उधर भाग खड़े हुए और पुलिस के पीछा करने पर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए।
एसडीएम ने कोसी नदी रेलवे पुल के नीचे से खनन कर ला रहे एक डंपर और ट्रेक्टर ट्राली को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम ने ग्राम मुकंदपुर में खेती के लिए दिए गए पट्टों का भी निरीक्षण किया। बताया कि यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर कुछ लोगों को खेती के पट्टे दिए गए हैं। जिसमें यूपी के खनन माफिया जबरन खनन कर रहे हैं और कब्जा करना चाहते हैं। सीमा विवाद के चलते पट्टों का सीमांकन कराया जाएगा। इसके लिए यूपी के स्वार एसडीएम को भी बुलाया जाएगा। आगे कहा की किसी भी सूरत पर खनन बरदास्त नहीं किया जायेगा।