काशीपुर। तीन दिन अवकाश के बाद बैंक खुलने के बाद भी अधिकांश एटीएम नहीं खुले। अवकाश रहने के बाद मंगलवार को बैंक शाखाओं और एटीएम के बाहर लोग सुबह से ही कतार में लग गए। घंटों इंतजार करने के बाद ही लोग बैंक से कुछ रुपया निकाल पाए। मंगलवार को बैंक खुलने पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं शहर के अधिकांश एटीएम बंद रहने से लोग को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कई बैंकों में दोपहर बाद से कैश खत्म होने और एटीएम कैशलेस रहने पर लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम व बैंकों के चक्कर काटते रहे। जो एटीएम खुले भी थे, वहां लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी।
लोग अपने घरेलू कामकाज छोड़ कर इस सर्दी भरे मौसम में भी बैंक के बाहर लाइन लग जाते है। एसबीआई के एटीएम में कतार में लगे गिरीताल निवासी पुष्पेंद्र ने कहा कि लाइन इतनी लंबी है कि पता नहीं जब तक उनका नंबर आए तो कहीं कैश खत्म न हो जाए। वह इससे पहले चीमा चौराहा स्थित कई एटीएम पर गए लेकिन सभी बंद मिले। तब वह यहां आकर लाइन में लगे हैं। उधर शहर में लगभग चार एटीएम खुले थे। जो एटीएम आज खुले उन पर भी सुबह से रुपये निकालने के लिए लोग कतार में लगे रहे। लाइनों में लगे लोग अब भी सरकार के साथ हैं लेकिन उन्हें इस बात का भी दुख है कि आम जनता कतार में खड़ी रहती हैं और खास लोगों के यहां बाथरुम, बेडरूम में नये नोट मिलते हैं।