फिलीपींस में ‘मादक पदार्थो के खिलाफ जंग’ में 5,900 मरे
मनीला | फिलीपींस में एक जुलाई के बाद से ‘मादक पदार्थों के खिलाफ छेड़ी गई जंग’ में 5,927 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की राष्ट्रीय पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से यह पता चला है। सीएनएन की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने मई में पदभार ग्रहण किया था, जिसके बाद से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में लगे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दुतेर्ते के कार्यभार संभालने के बाद से देश के पुलिस बल ने मादक पदार्थ का धंधा करने वालों और इसका प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत पुलिस और स्वयंभू निगरानी दस्तों के कार्यकर्ताओं के हाथों हजारों संदिग्ध मारे जा चुके हैं।
फिलीपीनी नेशनल पुलिस ने सोमवार को एक जुलाई से 12 दिसम्बर के बीच के आंकड़े जारी किए।
आंकड़ों के अनुसार मादक पदार्थो से जुड़ी कार्रवाई में मारे गए कुल लोगों में से 2,086 पुलिस कार्रवाई में जबकि 3,481 न्यायेतर कार्रवाई में मारे गए हैं। इन मामलों में 40,000 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस बल ने यह भी कहा है कि जुलाई के बाद से मादक पदार्थ विरोधी अभियान में 50 लाख घरों में छापेमारी की गई है।