राष्ट्रपति भवन के जंगल की गुफा में 35 वर्ष से रह रहे शख्स
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के पीछे स्थित जंगल की गुफा में एक शख्स के सालों से रहने का पता चलने पर सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शनिवार रात तक यह पता नहीं था कि जंगल की इस छोटी की गुफा में कोई कई वर्षों से रह रहा है। इस बात का भी खुलासा तब हुआ जब शनिवार रात करीब 10 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों के जंगल में घुसने की सूचना पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही जिला पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस के अलावा राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद जंगल में संदिग्धों की तलाश आरंभ की गई। इस दौरान चाणक्यपुरी थाने के कुछ पुलिसकर्मी संदिग्धों को ढूंढते-ढूंढते एक मजार के पास पहुंचे। जहां एक बहुत पुरानी छोटी गुफा थी।
इस गुफा में पुलिसकर्मियों को दो व्यक्ति दिखाई दिए। इनकी पहचान 58 वर्षीय गाजी नूरल हसन व 22 वर्षीय मोहम्मद नूर सलीम के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूरे मामले पर सुरक्षा एजेंसिया कड़ी नजर बनाए हुए है। दोनों सदिग्धों से पूछ-ताछ के बाद निगरानी में रखा गया है।