Main Slideराष्ट्रीय

सरकार बैंक व्यवस्था को सुधारने के लिए जारी किया देशव्यापी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ‘14444’

bank_147582828449_650x425_100716015342

नई दिल्ली। सरकार अघोषित धन रखने वालों को एक और मौका देने के लिये प्रस्तुत योजना को इस सप्ताह अधिसूचित कर सकती है जिसके तहत नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा अघोषित धन पर 50 प्रतिशत कर और जुर्माना लगाने का प्रस्ताव भी है। इस योजना के तहत घोषित धन का एक चौथाई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा करना होगा। यह जमा चार साल के लिए होगी और इस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटबंदी के ऐलान के बाद देश में कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा एक के बाद एक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सरकार ने पिछले दिनों कार्ड पेमेंट पर सेवा शुल्क खत्म कर दिया और देश में इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से कहा कि उसे साप्ताहिक और तिमाही लकी ड्रॉ की पुरस्कार योजना के जरिये लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अब सरकार एक नई हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है जिसका नंबर होगा- 14444।
हाल ही में डिजिटल पेमेंट के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने एक टीवी चैनल ‘डिजिशाला’ शुरू किया जोकि दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसी तरह एक वेबसाइट ‘कैशलेसइंडिया’ भी शुरू की गई है। अब ऐलान किया गया है कि देशव्यापी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ‘14444’ शुरू किया जाएगा। जिसके द्वारा लोगों को नकदीविहीन लेनदेन के प्रति शिक्षित करेगा और जरूरी मदद मुहैया करवाएगा। यह टोलफ्री नंबर सप्ताह भर में शुरू होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close