Main Slideराष्ट्रीय

तूफान ‘वरदा’ ने तमिलनाडु में दी दस्तक

phpthumb_generated_thumbnail

चेन्नई | तमिलनाडु में तूफान ‘वरदा’ ने दस्तक दे दी है जिसके साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, तेज हवाओं और बारिश का दौर लगभग चार घंटे तक जारी रहेगा। तूफान की वजह से कई पेड़ सड़कों पर ही गिर गए हैं। कई पेड़ चलते हुए दोपहिया वाहनों पर गिर गए।
तमिलनाडु सरकार ने कहा कि 7,350 से अधिक लोगों को चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और विलापुरम जिलों के 54 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है।
चेन्नई नगरपालिका को पेड़ गिरने की 130 से अधिक शिकायतें मिली हैं। रेलवे ने कई उपनगरीय रेल सेवाएं रद्द कर दी हैं और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। तूफान के मद्देनजर उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। चेन्नई हवाईअड्डे के निदेशक दीपक शास्त्री ने आईएएनएस को बताया, “हवा की रफ्तार 50 नॉट है जो उड़ान सेवाओं के लिए अनुकूल नहीं है। 20 उड़ान सेवाओं को मार्ग परिवर्तित किया गया है, नौ उड़ान सेवाएं देरी से चल रही हैं और पांच को रद्द कर दिया गया है।” उन्होंने कहा कि चेन्नई आने वाली उड़ान सेवाओं को बेंगलुरू और कोयंबटुर भेजा जा रहा है। तेज हवाओं का दौर शाम तक जारी रहेगा। शास्त्री ने बताया कि हालांकि, हवाईअड्डे को बंद नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे यानी बुधवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में बारिश का अनुमान जताया है।
कुछ स्थानों पर बारिश भारी से और भारी (सात से 19 सेंटीमीटर) हो सकती है और तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों एवं आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और प्रकाशम जिलों में भारी बारिश (लगभग 20 सेंटीमीटर) हो सकती है।  तमिलनाडु सरकार ने तूफान से होने वाली स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन कदम उठा लिए हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने रविवार को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की। जिला प्रशासन और सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
सेना, नौसेना,वायुसेना और तटरक्षक बलों को आवश्यक मदद के लिए तैयार रखा गया है। सरकार ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर जिलों में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। तमिलनाडु सरकार ने निजी संगठनों को भी उनके कामगारों को अवकाश देने या घर से काम करने की सलाह दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close