खेल

कोहली ने दोहरा शतक लगा अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 28:  Virat Kohli celebrates after reaching his century during day three of the Third Test match between Australia and India at Melbourne Cricket Ground on December 28, 2014 in Melbourne, Australia.  (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

मुंबई | कप्तान विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली एक साल में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने इस साल अपना पहला दोहरा शतक इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट मैच में लगाया था। उन्होंने इस मैच में 200 रन बनाए थे।
इसके बाद कोहली ने दूसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में लगाया था। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ नौ अक्टूबर को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 211 रन बनाए थे।
एक साल में तीन दोहरे शतक लगाकर पहले भारतीय खिलाड़ी बनने के अलावा कोहली ने कई और रिकॉर्ड इस साल अपने नाम किए हैं। वह इस श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह एक श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने ही यह कारनामा दो बार किया।
कोहली ने इस पारी के दौरान टेस्ट करियर में 4000 और एक साल में 1,000 रन भी पूरे किए। वह भारत की तरफ से टेस्ट में एक साल में 1,000 रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1997 और राहुल द्रविड़ ने 2006 में यह कारनामा किया था। वह टेस्ट में 4,000 रन बानने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी और सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाले छठे भारतीय हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close