सभी के पास होगा 2022 तक रोजगार : मुख्यमंत्री
टिहरी: मुख्यमंत्री हरीष रावत ने टिहरी भ्रमण के दौरान जहॉ अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया वही उन्होने आगामी 2018 तक प्रत्येक गॉव को सडक से जोडने की बात कही है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सुरसिंहधार(काण्डा) में 21 करोड 74 लाख की लागत से बने राजकीय नर्सिंग कालेज का विधिवत रुप से उदघाटन किया वही उन्होने नरेन्द्रनगर और नई टिहरी में इन्दिरा अम्मा भोजनालय का शुभारम्भ किया इसके साथ ही जिला कार्यालय में सेवारत सैनिकों/सुरक्षा बलों की समस्याओं के निस्तारण हेतु षिकायत प्रकोष्ठ का उदघाटन भी किया।
इस अवसर पर सुरसिंहधार स्थित सूरी मन्दिर के प्रांगण में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाडों में स्थानीय शिल्पकारी को जीवित रखना आवष्यक है यहॉ की संस्कृति का परिचायक है। उन्होने कहा कि आगामी 10 वर्षो में टिहरी की तसवीर दूसरी ही होगी, यहॉ के प्रत्येक यात्रा मार्ग पर अम्मा भोजनालय की तर्ज पर फूड सरॉय स्थानीय लोगों के सहयोग से बनाये जायेंगे ताकि यहॉ की भोजन और संस्कृति से आने वाले पर्यटक रुबरु हो सकेंगे। उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा उत्तराखण्ड में 8 नर्सिग कालेज, 6 मेडिकल कालेज, 110 डिग्री कालेज, 150 आईटीआई, 75 पॉलीटेक्निक खोले जा चुके है तथा तीन मेडिकल कालेज और खोले जायेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि षिक्षा में सुधार के लिए षिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य के प्रति ध्यान देने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आगामी 2020 तक गरीबी पूर्ण रुप से हटायी जायेगी तथा 2022 तक प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्तिं को रोजगार दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यटन एवं चिकित्सा षिक्षा मंत्री तथा स्थानीय विधायक दिनेष धनै द्वारा दिये गये सूत्री मॉंग पत्र पर सहमति व्यक्त करते हुए सूरी देवी मंन्दिर के सौन्दर्यकरण की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायत काण्डा को पर्यटक ग्राम बनाने की घोषणा की इसके साथ ही जडी पानी इण्टर कालेज को अनुदान सूची में शामिल करने, सुरसिंहधार बैंण्ड से काण्डाखोली गॉव तक 1.25 किमी0 मोटर मार्ग के सुधारीकरण, चम्बा मसूरी फलपटटी के स्थान जडी पानी में शीतगृह खोले जाने तथा ब्लॉक रोड चम्बा में लोनिवि के निरीक्षण भवन का सुधारीकरण की घोषणा की, इसके साथ ही टिरही शहर के बौराडी स्थित निर्मल आवास केमसारी व पिपली में निवासरत लोगों को स्थयी आवंटन की घोषणा की वही मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 10 स्वंय सहायता समूह को पॉच हजार रु0 की धनराषी के चौक प्रत्येक को वितरित किये वही पॉच समूहो को मधुमक्की पॉलन बॉक्स वितरित किये। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक लोंगों को प्रषस्ति पत्र दिये। उन्होने कहा कि आगामी समय में सरकार समाजकल्याण की विद्यवा व वृद्धावस्था पेंषन एक हजार से तीन हजार रु0 प्रतिमाह करेगी।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय में सेवारत सैनिकों/सुरक्षा बलों की समास्याओं के 15 दिन के अन्दर निस्तारण हेतु षिकायत प्रकोष्ठ का उदघाटन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियें को निर्देष दिये कि देष की सीमाओं पर सेवारत सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाना सुनिष्चित करें मौके पर जिला कार्यालय कर्मचारी संघटन द्वारा अपनी सात सूत्री मॉग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जिसपर उन्होने सकारात्मक कार्यवाही आष्वासन दिया है। इस अवसर पर पर्यटन, चिकित्सा षिक्षा मंत्री दिनेष धनै ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो कार्य हुए है उनकें लिए उन्होने मुख्यमंत्री का धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे निरंतर क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए प्रयत्नषील रहेंगे। इस अवसर पर भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी, मुख्यमंत्री के प्रवक्ता शान्ति भटट्, राज्य मंत्री प्रवीन भण्डारी, कमल शर्मा, ब्लॉक प्रमुख चम्बा आनन्दी नेगी, विजय गुनसोला, कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज राणा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्षनी रावन, योगेषपाल, राकेष राणा, ममता नोटियाल, कुलदीप पंवार, जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, मुख्य विकास अधिकारी आषीष भटगांई सहित भारी संख्या में स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।