अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में दूरसंचार धोखाधड़ी में 109 गिरफ्तार

msid-55911201width-400resizemode-4untitled-3

नानिंग । दक्षिण चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को दूरसंचार धोखाधड़ी के मामले में छेड़े गए अभियान में 109 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान में नानिंग की बिनयांग काउंटी और पड़ोसी क्षेत्रों में कुत्तों व ड्रोन की मदद से 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे हैं।
यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा और गुआंग्शी के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में दूरसंचार धोखाधड़ी के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान का हिस्सा था, जो 26 नवंबर से नौ दिसंबर तक चला। नानिंग पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस अभियान के तहत 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शहर के 21 गैंग भी शामिल हैं।
पुलिस ने 200 कंप्यूटर, 300 से अधिक मोबाइल, 10 पेजर, 500 से अधिक बैंक कार्ड और पांच बंदूकें भी जब्त की। चीन में नागरिकों के बंदूकें रखने पर पाबंदी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close