अमेरिका चुनाव हैकिंग संबंधी में रूस की भूमिका, ओबामा ने दिए जांच के आदेश
वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए की हुई हैकिंग की जांच का आदेश दिया है। व्हाइट हाउस होमलैंड सिक्योरिटी और आतंकवाद रोधी सलाहकार लीजा मोनाको ने शुक्रवार को कहा, “राष्ट्रपति ने खुफिया विभाग को इस साल की चुनाव प्रक्रिया के दौरान जो भी हुआ, उसकी जांच का आदेश दिया है।”
सीएनएन के मुताबिक, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने कहा कि जांच 2008 के अमेरिकी चुनाव से शुरू होगी।मोनाको ने कहा कि प्रशासन अपनी जांच का परिणाम सार्वजनिक करने को लेकर सावधानी बरतेगा। वहीं शुल्ज ने कहा कि उनके पास जितनी जानकारी होगी, वे उसे साझा करेंगे।
सीएनएन के मुताबिक, सीनेट की खुफिया समिति के सभी डेमोकेट्रिक सांसदों ने ओबामा से मिलकर आठ नवंबर को हुए चुनाव के दौरान रूस की गतिविधियों का खुलासा करने को कहा है।
मोनाको ने कहा कि कोशिश है कि 20 जनवरी को ट्रंप के प्रशासन संभालने से पहले जांच पूरी हो जाए। ओबामा को पदमुक्त होने से पहले इसकी रिपोर्ट मिल जाने की उम्मीद है।वहीं, रूसी सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए इसका प्रमाण मांगा है।विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, “हम यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने रूस पर यह आरोप किस आधार पर लगाया है।”
उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री लावरोव अमेरिकियों को कई बार इसकी पूरी जानकारी देने को कह चुके हैं।”