Main Slideराष्ट्रीय

सुषमा स्वराज का एम्स में किया गया किडनी प्रत्यारोपण

150412033737_sushma_swaraj_624x351_afp

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी प्रत्यारोपण किया गया। सूत्रों के मुताबिक, प्रत्यारोपण की प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे शुरू हुई और अपराह्न 2.30 बजे के आसपास खत्म हुई।
सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “सुषमा की सर्जरी में वरिष्ठ चिकित्सकों के अलावा एम्स के निदेशक एम.सी.मिश्रा तथा सब-डीन वी.के.बंसल ने भी भाग लिया।”उनका प्रत्यारोपण एम्स के कार्डियोथोरेसिक न्यूरोसाइंसेज सेंटर में किया गया।
इससे पहले, सुषमा की सर्जरी के लिए चिकित्सकों के एक दल का गठन किया गया था, जिसमें एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख निखिल टंडन, फेफड़ा रोग विभाग के प्रमुख रणदीप गुलेरिया, कार्डियोथोरेसिक विभाग तथा नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख संदीप महाजन भी शामिल थे।
इससे पहले, संभावना थी कि सुषमा को किडनी उनकी बेटी देंगी, लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि चूंकि वह खुद मधुमेह व मोटापे से पीड़ित हैं, इसलिए उनकी किडनी नहीं ली जा सकती।चिकित्सकों ने यह भी कहा कि सुषमा को जब भी जरूरत पड़ी, उनका डायलिसिस किया गया। बीते 16 नवंबर को सुषमा ने ट्वीट कर बताया था कि वह एम्स में भर्ती हैं, क्योंकि उनकी किडनी फेल हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close