पूर्व वायुसेना अध्यक्ष हुए गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीबीआई ने अचानक और अपनी तरह की पहली कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी, उनके चचेरे भाई संजीव और एक वकील को अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूर्व वायु सेनाध्यक्ष पर घूस लेने का आरोप है। सभी गिरफ्तार लोगों को आज पटियाला हाउस कोर्ट के पास सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
सीबीआई का कहना है कि उनके पास त्यागी समेत अन्य लोगों के खिलाफ घूस लेने के मजबूत सबूत हैं। सीबीआई सूत्रों की माने तो 2007 में सेवानिवृत हुए 71 साल के त्यागी, संजीव और चंडीगढ़ में रहने वाले वकील गौतम खेतान को सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। करीब तीन साल पहले सामने आये इस मामले में सीबीआई की ओर से की गयी ये पहली गिरफ्तारी है। जिसमें किसी सीबीआई ने अपने अधिकार के अनुरूप किसी को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें की यूपीए शासन के दौरान हुए अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी का जन्म 14 मार्च 1945 को इंदौर में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल में हुई थी। 1963 में वह वायुसेना में शामिल हुए। पूर्व वायुसेना अध्यक्ष त्यागी का मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के जयपुर से गहरा नाता रहा है।