Main Slideराष्ट्रीय

भगवंत मान को निलंबित करने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पारित

सांसद भगवंत मान, शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित, लोकसभा में प्रस्ताव पारित
bhagwant-mann-parliament-video

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान को शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित करने को लेकर लोकसभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया। मान को आवास से संसद जाने के क्रम में वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए हुई जांच में दोषी पाया गया है।

यह प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व वाली एक संसदीय कमेटी ने पेश किया, जो मान पर लगे आरोपों की जांच कर रही थी।

कमेटी ने गुरुवार को पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा, “विचार-विमर्श के बाद कमेटी सांसद भगवंत मान को वर्तमान सत्र (16वीं लोकसभा का 10वां सत्र) की शेष अवधि के लिए निलंबित करने की सिफारिश करती है।”

कमेटी ने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान उनके बयानों में काफी विरोधाभास पाया गया, इसलिए कमेटी को लगता है कि इसके समक्ष उनके द्वारा मांगी गई माफी को बिना शर्त माफी की तरह नहीं समझा जा सकता। मामले में दोषी पाए जाने के बाद आप सांसद ने बिना शर्त माफी मांगी थी।

कमेटी ने कहा, “मान का आचरण बेहद आपत्तिजनक है और इसकी वजह मौलिक जानकारी व शिष्टाचार की कमी है तथा वह आसीन पद की जिम्मेदारियों को नहीं समझते। मान ने संसद भवन तथा इसमें रहने वाले लोगों के जीवन को खतरे में डाला।” कमेटी ने मान से कड़े मानदंडों तथा शिष्टाचार के स्तरों का सर्वोच्चता से पालन करने के लिए कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close