पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में पेयजल निगम कर्मियों ने प्रदेश सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्यबहिष्कार के बाद प्रदर्शन किया।
पिथौरागढ़ में पेयजल निगम कर्मियों ने प्रदेश सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा कर सरकार को शीघ्र मांग पूरी नहीं करने पर देख लेने की धमकी दी। उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मी हड़ताल के बाद कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए। इस दौरान कर्मचारी नेता जीसी जोशी ने कहा कि लगातार की जा रही मांग के बाद भी बोनस, पदोन्नति, स्थाईकरण के साथ ही अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि सरकार आश्वासन से आगे नहीं बढ़ रही है। पेयजल निगम कर्मियों ने कहा कि यदि इसी तरह आंदोलन की अनदेखी की गई तो वे शांत नहीं बैठेंगे। जोशी ने कहा कर्मचारी अपनी मांग को लेकर निर्णायक संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।