मनोरंजन

टेलीवीजन पर कोई ऐसी चीज नहीं जो मैने की नहीं : करण जौहर

jhalak-dikhla-ja-21

फिल्मकार करण जौहर का मानना है कि वह छोटे पर्दे पर अपनी अधिक सक्रियता की वजह से फिल्म से अधिक एक ‘टेलीविजन पर्सनालिटी’ हो गए हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्देशक सिंगिंग रियलिटी शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ में निर्णायक बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि टेलीविजन पर कोई भी ऐसी चीज बची है, जो मैंने नहीं की। डांसिंग के निर्णायक से लेकर, सिंगिंग शो की मेजबानी से लेकर निर्णायक बनने तक, सब कुछ किया है।”
उन्होंने कहा, “अब मैं टेलीविजन पर्सनालिटी अधिक हूं और ऐसा लगता है कि फिल्में मेरे व्यक्तित्व का आकस्मिक हिस्सा हो गईं हैं।”करण ने मंगलवार को स्टार प्लस के नए शो के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
‘कपूर एंड सन्स’ के निर्माता ‘झलक दिखलाजा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की मेजबानी कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “जब भी मैं कहीं जाता हूं तो लोग मुझसे टेलेंट शो या टॉक शो के बारे में पूछते हैं और यह मेरे लिए असहज करने वाला होता है। कभी-कभी, मैं लोगों से कहता हूं कि मैं फिल्म-निर्माता भी हूं।”
करण का मानना है कि छोटे पर्दा बहुत प्रभावशाली माध्यम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close