Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में मछली खाने से 6 की मौत

bxapoibigaaqec3

ढाका। बांग्लादेश के सिलहट जिले में पफर मछली खाने से छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य बीमार हो गए। सिलहट के सिविल सर्जन मोहम्मद हबीबुर रहमान ने बुधवार को बताया कि सोमवार को पफर मछली खाने से 23 लोग बीमार पड़ गए।
पफर मछली को स्थानीय तौर पर पतका मछली भी कहा जाता है।उन्होंने बताया कि पीड़ितों को आनन-फानन में सिलहट अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी हैं।
उन्होंने कहा, “बुधवार तड़के एक अन्य शख्स ने भी दम तोड़ दिया।”
रहमान ने कहा कि अस्पताल में जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने लोगों से पफर मछली नहीं खाने को कहा है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close