धरमघर। बागेश्वर के पशु अस्पताल जलमानी में कुछ अराजक तत्वों ने स्टैंड पोस्ट का पाइप तोड़ डाला। जिससे अस्पताल में पेयजल संकट हो गया है। पीने का पानी तथा साफ सफाई के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर ने प्रधान से जल्द पानी आपूर्ति सुचारू कराने की गुहार लगाई। जलमानी गांव की पेयजल योजना ग्राम सभा के अधीन है। इसी योजना से पशु अस्पताल को भी पानी सप्लाई किया जाता है।
डॉ. कमला बोरा ने बताया कि स्टैंड पोस्ट में लगे पाइप को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है, जिससे स्टैंड पोस्ट शोपीस बना है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी अराजक तत्वों ने अस्पताल की पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाया हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पीने को भी पानी नहीं है। साफ-सफाई आदि कार्य पानी के नहीं होने से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान से जल्द पानी सप्लाई सुचारू कराने की गुहार लगाई। इधर ग्राम प्रधान चंपा देवी ने कहा कि अस्पताल की पाइप लाइन तोडऩे वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। बार-बार होने वाली घटनों से अस्पताल बहुत आहत है।