Main Slide

क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, नहीं घटेगी आपकी ईएमआई

RBI Governor, Raghuram Rajan alongwith deputy governors and  Urjit Patel,  the press conference to announce the RBI monetary policy in Mumbai on Tuesday. Express Photo By-Ganesh Shirsekar 03/02/2015

मुंबई | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और यह 6.25 फीसदी पर बरकरार रहेगी। इसके साथ ही रिपरचेज रेट या अल्पकालिक ब्याज दरों में भी केंद्रीय बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है और यह 6.25 फीसदी ही रहेगी। वहीं, र्विस रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी यथावत रहेगी।
मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी आगे भी बरकरार रहेगा
नोटबंदी के बाद आज पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया। नए नीतिगत फैसलों में देश पर विकास दर के कम होने का खतरा मंडराने लगा है। इसके अलावा आरबीआई ने रेप रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब साफ है कि आपकी ईएमआई नहीं घटेगी।
नोटबंदी के बाद पहली बार रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल ने क्रेटिड पॉलिसी यानि कर्ज नीति का ऐलान किया। माना जा रहा था कि इस क्रेडिट पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है और इसका सीधा असर आपकी EMI पर पड़ सकता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और आरबीआई ने रेपोरेट में कोई बदलाव नहीं किया। यानी मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी आगे भी बरकरार रहेगा।
नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक की यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा
इसके अलावा आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल ने देश के विकास दर के भी कम होने का अनुमान लगाया है। यानी पहले विकास दर का अनुमान 7.6 लगाया गया था, जिसे अब 7.1 कर दिया गया है। इसके अलावा 4 लाख करोड़ के नए नोट जारी किये गए हैं। इन नए नोटों में 10, 20 और 50 और 100 के होंगे।रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में एमपीसी की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले अक्टूबर में हुई बैठक में समिति ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत करने का फैसला किया था। जनवरी 2015 के बाद से रिजर्व बैंक मुख्य नीतिगत दर में 1.75 प्रतिशत कटौती कर चुका है। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक की यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close