उत्तराखंडप्रदेश

कड़े प्रशिक्षण के बाद आइएमए में शामिल होंगे नव सेना दल

dehradun1481083499_bigदेहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में कड़े प्रशिक्षण के बाद सैन्य अफसर बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेट्स को उनकी काबिलियत का ईनाम मिला। मौका था अवार्ड सेरेमनी का, जिसमें कैडेट्स को व्यक्तिगत उत्कृष्टता, रोलिंग ट्रॉफिज व बैनर्स से नवाजा गया। अकादमी के कमांडेंट ले.ज. एसके सैनी ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा के मूलमंत्र दिए।
बुधवार को कमांडेंट ले.जनरल एसके सैनी ने देश के भावी सैन्य अफसरों को अनेक पुरस्कार से सम्मानित किया। खेत्रपाल सभागार में जेंटलमैन कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने किसी भी परिस्थिति से सामना करने, बदलाव को आत्मसात करने व तकनीक में दक्षता हासिल करने की सीख दी। साथ ही याद दिलाया कि एक अफसर व जवान के बीच रिश्ते की अहमियत क्या है।
इस विशेष अवसर पर (आइएमए) कमांडेंट की पत्नी नैना सैनी ने आइएमए जर्नल का विमोचन किया। कार्यक्रम में सेना के विभिन्न अफसरों समेत जेंटलमैन कैडेट्स उपस्थित थे।
इन अवार्ड से नवाजे गए जवान
कर्नल एचएच राजा ट्राफी- शुभेंदु शर्मा
मेजर शैतान सिंह ट्राफी- अभिजीत
डक्कन होर्स ट्राफी- संदीप
सर एलविन एजरा ट्राफी- इंफाल कंपनी
द नवाब आफ जोरा ट्राफी- अलामिन कंपनी
गोरखा रेजीमेंट ट्राफी बसंतर- कंपनी
इंटीरियर इकोनामी ट्राफी- हाजीपीर कंपनी
गवर्नर आफ उत्तराखंड ट्रॉफी- जोजीला कंपनी

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close