Main Slideराष्ट्रीय

देश में आए 19.1 नये नोट: आरबीआई 

currency-notes_647_110816100142

नई दिल्ली | नोटबंदी के बाद नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों की मुश्किलों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि विभिन्न मूल्यों के नए 19.1 अरब नोट जारी किए गए हैं।      आरबीआई के उप गवर्नर आर. गांधी ने द्वि-मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “विभिन्न मूल्यों के 19.1 अरब नोटों को पहले ही जारी किया जा चुका है।”
गांधी ने यह भी कहा कि अब तक लोगों ने लगभग 12 लाख करोड़ रुपये (11.85 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के पुराने नोट बैंकों में जमा कराए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते आठ नवंबर को सरकार ने देश में 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close