Main Slideराष्ट्रीय
संसद में जेटली का विपक्ष को खुला चैलेंज
नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के मुद्दे पर बुधवार को विपक्ष को एक बहस शुरू करने की चुनौती दी। इस मुद्दे को लेकर गत 16 नवम्बर को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही दोनों सदनों में हंगामा जारी है।
जेटली ने राज्यसभा में कहा, “विपक्ष किसी न किसी कारण से सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है। अगर उनमें हिम्मत है तो मैं उन्हें बहस शुरू करने की चुनौती देता हूं।”
वित्त मंत्री ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे प्रचार के लिए इस मुद्दे को उठाते हैं।
उन्होंने कहा, “वे टेलीविजन पर कवरेज के लिए इस मुद्दे को प्रतिदिन दो मिनट के लिए शून्यकाल के दौरान उठाते हैं। उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि बहस जारी रहती है या नहीं।”
नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद जेटली शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में बोल रहे थे।