कैपिटल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त
कोलकात | पटना से गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस मंगलवार रात पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसका इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिस कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात राजेंद्र नगर-गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस अलीपुरदुअर जिले में सामुकटाला रोड स्टेशन पर पटरी से उतर गई ।
घायलों की पहचान इंद्रजीत मंडल (25), परीक्षित मंडल (40), प्रीतम मंडल (16), रूपा मंडल (34), शाह जमाल शेख (35) और सुरेन्दर प्रसाद (38) के रूप में हुई है। शर्मा ने कहा, “मृतकों की पहचान होना अभी बाकी है। दुर्घटना के बाद फौरन घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया।”
उन्होंने बताया कि ट्रेन के 19 अप्रभावित कोचों के हिस्सों को अलग कर दिया गया। ट्रेन ने बुधवार सुबह 5.10 के आसपास फिर अपनी यात्रा शुरू की। घटना के कारण कम से कम तीन ट्रेनें रद्द हुईं और आठ का मार्ग परिवर्तित किया गया।