Main Slideराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई

msid-53458145width-400resizemode-4devendra-fadnavis

मुंबई | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी। जयललिता का सोमवार रात निधन हो गया था। फडणवीस ने अपने शोक संदेश में कहा, “अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता के निधन से हमने एक महत्वपूर्ण महिला नेता खो दिया, उनका राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभाव था।”
फडणवीस ने कहा, “उन्हें तमिलनाडु के लोगों का बहुत प्यार और स्नेह मिला, जो बहुत कम नेताओं को मिलता है। उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए बहुत से निर्णायक कदम उठाए।” मुख्यमंत्री ने जयललिता के निधन को राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह जयललिता के निधन से बहुत ज्यादा दुखी हैं। पवार ने कहा, “वह हमेशा लोगों में ‘अम्मा’ के रूप में याद की जाएंगी, उनके कमजोर और गरीबों की सेवाओं से कोई इनकार नहीं कर सकता।” कांग्रेस के विपक्ष के नेता राधाकृष्णन बिखे-पाटील ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया। विखे पाटील ने कहा, “भारत के एक बड़े नेता के निधन पर मुझे गहरा दुख है।” तमिलनाडु के बड़े नेताओं में शुमार 68 वर्षीय जे.जयललिता का सोमवार रात करीब 11.30 बजे निधन हो गया। उन्हें रविवार दिल का दौरा पड़ा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close