Main Slideराष्ट्रीय

केरल में तीन दिवसीय शोक

jayalalithaa_650x400_41480969236

तिरुवनंतरपुरम | केरल सरकार ने मंगलवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा की।  जयललिता का सोमवार रात निधन हो गया था।
केरल मंत्रिमंडल ने मंगलवार की सुबह बिना किसी सूचीबद्ध एजेंडे के जयललिता के निधन पर शोक जताने के बाद बैठक समाप्त कर दी।
राज्य सरकार ने जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए मंगलवार को अवकाश की घोषणा की राज्यपाल पी.सतशिवम और मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के चेन्नई पहुंचने की उम्मीद है।
विजयन ने तमिलनाडु की दिवंगत नेता जयललिता को एक असाधारण राजनेता बताया, जिन्होंने बहुत थोड़े समय में अपने प्रशासनिक कौशलों से इसे साबित किया। उन्होंने कहा कि जयललिता ने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि दोनों पड़ोसी राज्यों के लोगों के साथ सामंजस्य बना रहे।
केरल पुलिस ने तमिलनाडु की सीमा से सटे चार जिलों की सीमाओं को सील कर दिया है। वाहनों को कड़ी जांच के बाद गुजरने दिया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close