राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा और लोकसभा में मंगलवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
जयललिता का सोमवार रात को चेन्नई में निधन हो गया था।
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने जयललिता के लिए शोक संदेश पढ़ा। सदन में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें लोकप्रिय और प्रतिष्ठित नेता के रूप में याद किया। जयललिता के सम्मान में सांसदों ने मौन भी रखा जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
गौरतलब है कि जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे निधन हो गया था। उन्हें एक दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ा था।